नई दिल्ली: आधार कार्ड यूजर्स को अक्सर इस बात की समस्या आती है कि उनके आधार में कोई ना कोई गलती रह गई है. या फिर उनको अपने आधार में कोई जानकारी अपडेट करानी है. आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. हालांकि अगर आपको अपने आधार में ऑनलाइन तरीके से कोई चेंज करना है तो उसके लिए आधार पर मोबाइल नंबर का रजिस्टर्ड होना और अपडेट होना जरूरी है. क्योंकि ऑनलाइन तरीके से आधार में अपडेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही OTP भेजा जाता है. उस OTP को इंटर करने के बाद ही कोई चेंज किया जा सकता है. लेकिन अगर आपने अपने आधार कार्ड पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट नहीं किया हो आपको ऑनलाइन चेंज करने में दिक्कत और परेशानी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन ऐसे अपडेट होगा मोबाइल नंबर


-ऑनलाइन Aadhaar Card मे मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
-वहां आपको फोन नंबर अपडेट करने का विकल्प मिलेगा, उसमें वह नंबर ऐड करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
-इसके बाद सिक्योरिटी कोड यानि कैप्चा को टाइप कर एंटर करें. ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
-फिर ओटीपी सबमिट करें और प्रोसीड करें.इसके बाद आपको एक मेनू नजर आएगा, जो ऑनलाइन आधार सर्विसेस नोट करता है.
-यहां आपको नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर समेत कई अन्य विकल्प भी शो होंगे.इनमें से मोबाइल नंबर का विकल्प चुनें और मांगी गई सभी डिटेल्स भरें.
-इसके बाद कैप्चा एंटर करें और कंटीन्यू के बटन पर क्लिक करें. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आए उसे वेरिफाई करें और सेव एंड प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें.


ऑफलाइन तरीका


Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप अपने नजदीकी एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जा सकते हैं.


जहां आपको आधार कार्ड में सुधार का फॉम भरना होगा. इसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं उसे फॉर्म में भरें और फॉर्म जमा कर दें.


वेरिफिकेशन के लिए आपको बायोमेट्रिक्स करवाना होगा. इसके बाद एक्जीक्यूटिव आपको एक रिसीप्ट देगा, जिसमें एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) लिखा होगा. एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) का उपयोग कर आप आधार में अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.


आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने का प्रॉसेस 


-सबसे पहले आपको आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा.
-इसके बाद आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरना होगा.
-जिस मोबाइल नंबर को आपको अपडेट करना होगा उस नंबर को इस फॉर्म पर भर दें. फिर फॉर्म को जमा कर दें.
-फिर प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा.
-इसके बाद कार्यपालक द्वारा आपको एक रीसीट दी जाएगी.
-इस रीसीट में आपको एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा.
-URN का इस्तेमाल कर आप अपना अपडेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
-बता दें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको नया आधार कार्ड लेने की भी जरूरत नहीं है.
-जब आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो आपको आधार के OTP रीसीव होना शुरू हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें: ऑनलाइन तरीके से ऐसे चेक होगा ITR रिफंड स्टेटस, बस इन तीन स्टेप को करना होगा फॉलो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.