नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आज बच्चे के स्कूल में दाखिले के लिए अथवा किसी सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए और अन्य कई जरूरी कामों के लिए भी आधार बेहद जरूरी दस्तावेज है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार कार्ड का इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ के रूप में भी किया जाता है. लेकिन ऐसे लोग जिन्हें समय-समय पर नौकरी में बदलाव के कारण स्थान बदलना पड़ता है, उन्हें अपने आधार में एड्रेस अपडेट करवाने में अभी तक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था. 


पर अब किराए के घरों में जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. अब वे UIDAI की वेबसाइट पर विजिट करके घर बैठे अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं. 


इस तरह घर बैठे अपडेट कर सकते हैं अपना एड्रेस


अभी भी बहुत से लोग जो किराए के घरों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें कई बार आधार में पता बदलने की समस्या से जूझना पड़ता है. इससे पहले आपको आधार कार्ड में स्थायी पते में बदलाव करने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता था. वहां पर आपको स्थायी पते में बदलाव के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने पड़ते थे.


लेकिन अब आपको इसके लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं है, अब आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में स्थायी पते को अपडेट कर सकते हैं. 


जानिए क्या आधार में एड्रेस अपडेट करने का प्रोसेस


आधार में अपना एड्रेस अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. 


इसके बाद आपको  'Address Request (Online)' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'Update Address' की विंडो खुलकर सामने आ जाएगी. 


यहां पर आपको अपना आधार कार्ड दर्ज करना होगा. 


इसके बाद आपको अपनी पहचान से जुड़ी निजी जानकारी को अपडेट करना होगा. 


इसके बाद अगर आप किराएदार हैं, तो आपको रेंट अग्रीमेंट की कॉपी को अपलोड करना होगा. 


इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. 


यह OTP दर्ज करते ही आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी. 


कुछ दिनों बाद आपके आधार कार्ड में स्थायी पता अपडेट हो जाएगा. 


यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: इस दिन खाते में क्रेडिट होंगे 12वीं किस्त के पैसे, पर इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.