Aadhaar: जानिए कब तक वैलिड होता है ई-आधार और क्या होता है इसका पासवर्ड
UIDAI ने आधार कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए ई-आधार की सुविधा शुरू की है. अगर आप अपने साथ आधार कार्ड या कोई वैलिड आईडी कार्ड ले जाना भूल गए हैं, तो आप ई-आधार दिखाकर उसका वैध आईडी कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: UIDAI ने आधार कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए ई-आधार की सुविधा शुरू की है. अगर आप अपने साथ आधार कार्ड या कोई वैलिड आईडी कार्ड ले जाना भूल गए हैं, तो आप ई-आधार दिखाकर उसका वैध आईडी कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
UIDAI ने ई-आधार के साथ ही मास्क्ड आधार की सुविधा भी शुरू की है, जिससे आप अपने आधार डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं. आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज है. आप आधार के बिना कई सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह सकते हैं. अब आइए जानते हैं कि क्या होता है ई-आधार?
जानिए क्या होता है ई-आधार
ई-आधार को काफी सुरक्षित माना जाता है. ई-आधार एक तरीके से आधार की ही पास्वोर्ड से सुरक्षित कॉपी है, जिसपर डिजिटल रूप से अथॉरिटी के सिग्नेचर किए गए होते हैं. आप ई-आधार को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं.
जानिए क्या होता है ई-आधार का पासवर्ड?
ई-आधार का पासवर्ड कैपिटल में नाम के पहले 4 अक्षरों और जन्म वर्ष (YYYY) पासवर्ड को मिलाकर बनता है. उधाहर्ण के रूप में देखें, तो अगर किसी का नाम VIJAY KUMAR है और उसकी डेट ऑफ बर्थ 1994 है, तो आपके ई-आधार का पासवर्ड VIJA1994 होगा.
जानिए ई-आधार कबी तक होता है वैध?
कैपिटल में नाम के पहले 4 अक्षरों और जन्म वर्ष (YYYY) पासवर्ड को मिलाकर पासवर्ड हो सकता है. उदाहरण से समझें तो अगर किसी यूजर्स का नाम SURESH KUMAR है और उसकी डेट ऑफ बर्थ 1990 है तो पासवर्ड SURE1990 होगा.
ई-आधार की वैलिडिटी
ई-आधार आपके आधार कार्ड की तरह ही वैध होता है. ई-आधार पर आपने कब इसे डाउनलोड किया है, इसकी जानकारी दी गई होती है. अगर आपका प्रिनेत्द आधार कार्ड जो अपने प्रिंट कराया है. जब यह एक्सपायर हो जाता है, उसी के साथ आपके ई-आधार की वैधता भी समाप्त हो जाती है.
ई-आधार को ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
ई-आधार को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको आधार नंबर अथवा एनरोलमेंट नंबर दर्ज कराना होगा.
इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड दर्ज कराना होगा.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
आपको ये ओटीपी स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आप अपना ई-आधार यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: राशन की दुकानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे? कार्डधारकों को मिलेंगे ये फायदे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.