Aadhaar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट के अनुसार, यदि आपने पिछले 10 वर्षों में अपना आधार विवरण अपडेट नहीं किया है, तो आप इसे 14 दिसंबर तक मुफ्त में कर सकते हैं. UIDAI आधार संबंधी धोखाधड़ी को रोकने के लिए 10 साल पुराने आधार धारकों से जानकारी को नई जानकारी के साथ अपडेट करने का आग्रह कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट के अनुसार, 'जनसांख्यिकीय जानकारी की निरंतर सटीकता के लिए कृपया अपना आधार अपडेट करें.' इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डेटा अपडेट और सटीक है.


आधार कार्ड धारक इस दौरान बिना किसी शुल्क के नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर और ईमेल सहित अपने जनसांख्यिकीय डेटा को अपडेट या बदल सकते हैं. हालांकि, अगर उन्हें अपनी आईरिस, फोटो या अन्य बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना है तो उन्हें अभी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आवश्यक कीमत का भुगतान करते हुए अपना काम कराना होगा.


ध्यान दें कि मुफ्त अपडेट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है और CSC पर फिजिकल अपडेट के लिए हमेशा की तरह 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.


एड्रेस प्रूफ फ्री में कैसे अपलोड करें?


1:https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं


2: लॉगिन करें और 'नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट' चुनें


3: 'अपडेट आधार ऑनलाइन' पर क्लिक करें


4: जनसांख्यिकीय विकल्पों की सूची से 'पता' चुनें और 'Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक करें.


5: एक स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज करें.


6: 25 रुपये का भुगतान करें. (14 दिसंबर तक आवश्यक नहीं)


7: एक सर्विस नंबर (SRN) जनरेट होगा, इसे बाद में ट्रैकिंग के लिए सेव कर लें.


8. अंत में जब सभी जानकारी पूरी हो जाएंगे तो आपको SMS मिलेगा.


ये भी पढ़ें- Weather Update: भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया अलर्ट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.