दिल्ली से बिलासपुर के बीच हवाई यात्रा शुरू, प्रयागराज होते हुए जाएगी फ्लाइट
एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने उड़ान योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सोमवार को विमान सेवा की शुरूआत की है.
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है. एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर ने दिल्ली से बिलासपुर के बीच विमान सेवा की शुरुआत की है.
यह विमान सेवा दिल्ली और बिलासपुर को जबलपुर और प्रयागराज शहर से जोड़ेगी. राज्य सरकार के अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.
उड़ान योजना के तहत शुरू हुई सेवा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय से ऑनलाइन माध्यम से शुभारंभ समारोह से जुड़े.
इस समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की. कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत अब तक 54 एयरपोर्ट शरू किए गए हैं तथा 311 मार्गों पर हवाई सेवा शुरू की गई है.
इस योजना का उद्देश्य देश में 100 नए एयरपोर्ट तथा एक हजार नए हवाई मार्ग शुरू करना है.
यह भी पढ़िए: CISCE Board की परीक्षा तिथि की घोषणा, जानिये कब से हैं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हवाई सेवा के शुरू होने से बिलासपुर में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लोगों की चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी.
उन्होंने कहा कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के विकास के लिए अब तक 130 करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई है.
रायपुर में एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण पर भी विचार किया जा रहा है.
इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री पुरी ने बताया कि क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत जगदलपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर में एयरपोर्ट के विकास पर 125 करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई है.
अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू होने का अनुरोध
बिलासपुर से हावी सेवा शुरू होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नई दिल्ली से बिलासपुर की पहली उड़ान पहुंचने के साथ ही आज बिलासपुर का नाम देश के हवाई मानचित्र पर अंकित हो गया.
उन्होंने केंद्रीय विमानन मंत्री से छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध किया और कहा कि रायपुर एयरपोर्ट का विकास अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अनुरूप ही किया गया है.
यह भी पढ़िए: Job Alert: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने निकाली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.