Air quality in Delhi: दिल्ली में फरवरी माह में वायु गुणवत्ता पिछले नौ साल में सबसे अच्छी रही और इस दौरान अधिकतर दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल फरवरी में 32.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 2013 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी 2016 में राष्ट्रीय राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 293, वर्ष 2017 में 267, 2018 में 235, 2019 में 242, 2020 में 240, 2021 में 281, 2022 में 225, 2023 में 237 और 2024 में 223 दर्ज किया गया.


CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी माह में दिल्ली में एक भी दिन AQI 400 से ऊपर नहीं गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. ऐसे चार दिन थे जब AQI 300 और 400 (बहुत खराब) के बीच था और 10 दिन एक्यूआई 200 और 300 (खराब) के बीच था. वहीं 28 फरवरी तक 14 दिन ऐसे थे जब AQI 200 (मध्यम) से नीचे रहा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.