नई दिल्ली: विमान ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी और रुपये के अवमूल्यन की वजह से घरेलू विमानन कंपनियों के पास हवाई किराया तत्काल बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया है. विमानन कंपनी स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को यह कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'किराये में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि करना जरूरी'


अजय सिंह ने एक बयान में कहा कि परिचालन लागत वहनीय बनी रहे इसके लिए हवाई किराये में कम से कम 10 से 15 फीसदी की वृद्धि करना आवश्यक है. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च 2020 में लगाए गए दो महीने के लॉकडाउन के बाद 25 मई 2020 को जब हवाई सेवाएं बहाल हुई थीं तब सरकार ने विमान उड़ान की अवधि के आधार पर घरेलू हवाई किराये की निम्न और उच्च सीमा निर्धारित की थी.


वहीं रूस और यूक्रेन के बीच इस वर्ष 24 फरवरी को शुरू हुए युद्ध के बाद से ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सिंह ने कहा, 'जून 2021 के बाद से विमान ईंधन के दाम में 120 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है. दामों में बड़े पैमाने पर हुई यह वृद्धि वहनीय नहीं है और केंद्र तथा राज्यों की सरकारों को विमान ईंधन पर कर कम करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए.'


उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा के कमजोर होने से भी विमानन कंपनियों पर बहुत असर पड़ा है.


विमान ईंधन के दाम में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में बृहस्पतिवार को 16 फीसदी की वृद्धि की गई जो अब तक की गई सर्वाधिक वृद्धि है. इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.


सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ के दाम 19,757.13 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.26 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.2 प्रति लीटर) पर पहुंच गए हैं.


इस महीने की शुरुआत में एटीएफ की कीमत में 1.3 प्रतिशत (1,563.97 रुपये प्रति किलोलीटर) की मामूली कटौती की गई थी लेकिन अब जो वृद्धि की गई है उससे एटीएफ के दाम देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यह वृद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर की गई.


एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ की 40% हिस्सेदारी


अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड बृहस्पतिवार को 119.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो लगभग एक दशक का सर्वोच्च स्तर है. विमान ईंधन में वृद्धि के कारण विमानन कंपनियों की परिचालन लागत भी बढ़ जाएगी क्योंकि किसी भी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ की हिस्सेदारी 40 फीसदी तक होती है.


एटीएफ में एक जून को की गई कटौती से पहले इस वर्ष इसमें 10 बार वृद्धि की गई थी. अब मुंबई में एटीएफ के दाम 1,40,092.74 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,46,322.23 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,46,215.85 रुपये प्रति किलोलीटर हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और ये क्रमश: 96.72 रुपये प्रतिलीटर और 89.62 रुपये प्रतिलीटर हैं.


इसे भी पढ़ें- 7th Pay commission: बड़ी खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों को एक मुश्त मिलेंगे 2 लाख रुपये



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.