NALCO में जॉब पाने का शानदार मौका, 2 फरवरी से पहले करें अप्लाई
अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) और अच्छी सैलरी की चाहत रखते हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने कई पदों के लिए आवेदन जारी किया है.
नई दिल्ली: अच्छा जीवन बिताने के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत हर कोई रखता है. आप के लिए नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड एक खास मौका लेकर आया है. NALCO ने कंपनी सेक्रेटरी और एग्जीक्यूटिव के कई पदों पर आवेदन जारी किया है.
ये भी पढ़ें- NHRC Recruitment 2021: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में काम करने का मौका, जानिए Details
कंपनी की ओर से जारी आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं. अगर आप जॉब के लिए इच्छुक हैं तो 2 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कंपनी ने पदों का विवरण कुछ इस प्रकार किया है. खाली पदों के लिए सीटों को इस तरह बांटा गया है-
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों को मुफ्त मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
कंपनी सेक्रेटरी - 1
एग्जीक्यूटिव फॉर Purchase - 1
एग्जीक्यूटिव फॉर Finance - 1
एग्जीक्यूटिव फॉर Projects - 1
सैलरी
सैलरी का विवरण कुछ इस प्रकार है-
ये भी पढ़ें- Rajasthan में क्यों मिल रहा 101.80 रुपये का पेट्रोल, जानिए अपने शहर का रेट
कंपनी सेक्रेटरी - 60,500
एग्जीक्यूटिव फॉर Purchase -72,600
एग्जीक्यूटिव फॉर Finance -48,500
एग्जीक्यूटिव फॉर Projects - 48,500
उम्र सीमा
कंपनी ने पदों का विवरण और सैलरी के साथ-साथ उम्र सीमा भी निर्धारित की ही, जो इस प्रकार है.
कंपनी सेक्रेटरी - 35 साल
एग्जीक्यूटिव फॉर Purchase -40 साल
एग्जीक्यूटिव फॉर Finance -30 साल
एग्जीक्यूटिव फॉर Projects - 30 साल
ये भी पढ़ें- Union Budget 2021: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार कर सकती है बड़ी घोषणा
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इन सीटों पर आवेदन के लिए IIT पास अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदरवार 2 फरवरी शाम 5 बजे से पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप अप्लाई नहीं कर पाए तो आपके हाथो से शानदार मौका निकल सकता है.
ये भी पढ़ें- Job Vacancy: 12वीं पास के लिए DSRVS में निकली सरकारी नौकरी
इस पते पर भेजे आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DGM (HR)-Nellore Plant, Mishra Dhatu Nigam Ltd, PO. Kanchanbagh, Hyderabad - 500058. Telangana पर आवेदन कर सकता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.