चेहरे पर लगा लें इस सब्जी का रस, त्वचा से हट जाएंगे सारे दाग-धब्बे- मिलेगी ग्लोइंग स्किन
Glowing Skin: बेदाग और ग्लोइंग स्किन हर किसी की चाहत होती है. चेहरे पर दाग-धब्बा किसी भी इंसान की खूबसूरती को कम कर देता है.
नई दिल्ली: ग्लोइंग और बेदाग स्किन हर इंसान की चाहत होती है. चेहरे पर दाग-धब्बे किसी भी इंसान की खूबसूरती को कम कर देते हैं. चेहरे के दाग धब्बे कम करने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. कच्चे आलू में विटामिन-सी, बी कॉम्प्लेक्स, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा पाए जाते हैं. चलिए जानते हैं कच्चा आलू लगाने से क्या-क्या फायदे हैं.
दाग-धब्बें
आलू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में मददगार है. आलू का रस चेहरे मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है जो कि त्वचा के रंगत को सही करता है.
त्वचा हाइड्रेट
आलू में काफी मात्रा में पानी होता है जो कि त्वचा हाइड्रेट रखने में मददगार है. आल स्किन को ड्राई होने से बचाता है.
रंगत
आलू में मौजूद विटामिन-सी त्वचा तो टोन करने और उसे चमकदार बनाने में मददगार है. आलू का रस स्किन को कोमल बनाता है.
आंखों के नीचे काले घेरे
आलू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, आलू के रस को लगाने से आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करते हैं. आंखों के आसपास की त्वचा को हल्का चमकदार बनाता है.
मुहंसों को कम करता है
आलू में एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं जो कि चेहरे मुहांसों को कम करते हैं. चेहरे के मुहांसों के कम होते हैं तो चेहरा साफ और गोरा नजर आता है.
कैसे लगाएं आलू का रस
आलू को सबसे पहले कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इस रस को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
ध्यान रखें
अगर आपकों आलू से एलर्जी है तो इस पेस्ट का इस्तेमाल न करें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.