नई दिल्ली.  योगाचार्य बाबा रामदेव का कहना है कि यह है अचूक उपचार कोरोना वायरस से बचने का.  आयुर्वेद पर आधारित इस उपचार से आप कोरोना से इम्यून  रहेंगे और कोरोना वायरस आपको संक्रमित नहीं कर पायेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


आयुर्वेद कर सकता है कोरोना का उपचार 


कोरोना की मारी दुनिया घबराई हुई है कि अब क्या होगा? कोरोना की न दवा बनी है न वैक्सीन अब तक. ऐसे में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि घबराने की बात नहीं, आयुर्वेद कर सकता है कोरोना उपचार. उन्होंने कहा है कि दो बातों का ध्यान रखना है - पहला कि हम घबराएं नहीं तथा सावधानी पूरी रखें, और दूसरी बात कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात इम्युनिटी को अधिकतम बढ़ाने का प्रयास करें. 


आयुर्वेदिक सैनेटाइजर घर पर बनाइये 


बाबा रामदेव ने कहा कि सैनेटाइजर आप घर पर भी बना सकते हैं. इस आयुर्वेदिक सैनेटाइजर को आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण कोरोना वायरस से बचाव हेतु अचूक विकल्प मानते हैं. इस आयुर्वेदिक सैनेटाइजर को बनाने की विधि बताते हुए कहते कि एक लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और तुलसी के दस पत्ते ले कर उनको पानी में मिलाकर उबाल लें. उबल जाने के बाद इस जल को छानकर ठंडा क लें और फिर इसमें बारीक पइसे हुए दस ग्राम फिटकरी और दस ग्राम कपूर को घोल कर एक बोतल में भर कर रख लें. तैयार हो गया आपका आयुर्वेदिक सैनेटाइजर. बाबा रामदेव कहते हैं कि  वायरस को मारने के उद्देश्य से बहाया गया ये आयुर्वेदिक सेनिटाइजर बाजार में बिकने वाले महंगे सेनिटाइजर से कई गुना ज्यादा ताकतवर है. 


इन दवाओं से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता


आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण नेे बताया कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय वटी, तुलसी वटी, नीम वटी, अदरक और नींबू का रस एक साथ लेने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जायेगी. नियमित रूप से  गिलोय और तुलसी की वटी सुबह शाम दो-दो बूँद अवश्य लेनी चाहिए. ये दोनों भी आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करेंगी.


ये भी पढ़ें. कोरोना के फैलने की सारी जानकारी थी चीन के पास - सेंसर्ड रिपोर्ट