Bank Holiday in September 2021: सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर बना लीजिए प्लान
Bank Holiday in September 2021: सितंबर में 6 दिन त्योहार और 6 दिन साप्ताहिक छुट्टियां रहेंगी. 5 सितंबर को रविवार की वजह बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी. महीने की आखिरी छुट्टी 26 सितंबर को रहेगी.
नई दिल्लीः Bank Holiday in September 2021: बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है. इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है.
लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि सितंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
RBI के कैलेंडर से तय होती हैं छुट्टियां
आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए सात अवकाश निर्धारित किए गए हैं. ये अवकाश 8, 9, 10, 11, 17, 20 और 21 तारीख को हैं. हर महीने बैंक कर्मियों की छुट्टीयां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के हिसाब से तय होती हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया त्योहारों, जयंती जैसी महत्वपूर्ण तिथियों के हिसाब से छुट्टियां तैयार करता है. जिसमें क्षेत्र का भी ध्यान दिया जाता है.
कुछ छुट्टियां स्टेट लेवल की
सितंबर में 6 दिन त्योहार और 6 दिन साप्ताहिक छुट्टियां रहेंगी. 5 सितंबर को रविवार की वजह बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी. महीने की आखिरी छुट्टी 26 सितंबर को रहेगी. इसके अलावा कुछ छुट्टियां प्रादेशिक स्तर पर हैं, जिनका असर पूरे देश पर नहीं पड़ेगा. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे. मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
यहां देखिए पूरी लिस्ट
5 सितंबर - रविवार, साप्ताहिक छुट्टी
8 सितंबर- गुवाहाटी में श्रीमंत शंकर देव की तिथि की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
9 सितंबर- गंगटोक में तीज के त्यौहार की छुट्टी रहेगी.
10 सितंबर- गणेश चतुर्थी/चतुर्थी पक्ष/विनायकर चतुर्थी की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
11 सितंबर- महीने दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी.
12 सितंबर- रविवार की छुट्टी रहेगी.
17 सितंबर- कर्मा पूजा की वजह से रांची में बैंक बंद रहेंगे.
19 सितंबर- रविवार की छुट्टी
20 सितंबर- गंगटोक में इंद्रजत्रा की छुट्टी रहेगी.
21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
25 सितंबर- शनिवार की छुट्टी.
26 सितंबर रविवार की छुट्टी रहेगी.
यह भी पढ़िएः Heavy Rain in Delhi NCR: भारी बारीश से दिल्ली में यातायात बाधित, NCR में भी परेशानी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.