नई दिल्लीः Bank Holidays in November: नवंबर त्योहारों वाला महीना है. दिवाली, छठ पूजा, काली पूजा और गुरु पर्व जैसे बड़े त्योहार इसी महीने पड़ रहे हैं. ऐसे में इस महीने काफी दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर बैंकों की छुट्टी को लेकर जारी लिस्ट के मुताबिक, इस महीने 17 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर जगह अलग-अलग छुट्टियां
यहां पर बता दें कि नवंबर में हर जगह एक साथ 17 दिन बैंक बंद नहीं होंगे. दरअसल, महीने में पड़ रही कुछ छुट्टियां व त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र से संबंधित हैं. बैंकों में छुट्टियां विभिन्न राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. 


नवंबर में छुट्टियों की लिस्ट
1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव (कर्नाटक में मनाया जाएगा)
3 नवंबर: नरक चतुर्दशी, छोटी दीवाली (देशभर के अधिकतर राज्यों में मनाई जाती है)
4 नवंबर: दीवाली (अमावस्या, लक्ष्मी पूजा/काली पूजा) (इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे)
5 नवंबर: दीवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत का नया साल/गोवर्धन पूजा
6 नवंबर: भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चकूबा
7 नवंबर: रविवार
10 नवंबर: छठ पूजा/सूर्य षष्ठी डाला छठ– पटना और रांची में बैंक बंद
11 नवंबर: छठ पूजा/पटना में बैंक बंद
12 नवंबर: वांगला त्योहार
13 नवंबर: दूसरा शनिवार
14 नवंबर: रविवार
19 नवंबर: गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा
21 नवंबर: रविवार
22 नवंबर: कनकदशा जयंती
23 नवंबर: सेंग कुत्सनेम
27 नवंबर: चौथा शनिवार
28 नवंबर: रविवार 


दूसरे-चौथे शनिवार बंद रहते हैं बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक, रविवार के साथ-साथ हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत RBI ने 1, 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 19, 22 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है. जबकि नवंबर में चार रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टी है.



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.