नई दिल्ली: सरकारी बैंकों में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आज यानी 2 अगस्त, 2022 से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईबीपीएस 6 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 6432 रिक्त पदों को भरेगा, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य शामिल हैं. प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए कैंडिडेट्स 22 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. आईबीपीएस पीओ पदों के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो दो चरणों (प्रीलिम्स और मेन्स) में आयोजित की जाएगी.


आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को नवंबर में आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद जनवरी / फरवरी 2023 में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. बता दें कि केनरा बैंक में सबसे अधिक 2500 पदों पर भर्ती निकली है.


वैकेंसी की डिटेल
केनरा बैंक- 2500 पद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 2094 पद
यूको बैंक- 550 पद
बैंक ऑफ इंडिया- 535 पद
पंजाब नेशनल बैंक- 500 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक- 253 पद


शैक्षिक योग्यता
प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. कैंडिडेट्स का जन्म 02.08.1992 से पहले और 01.08.2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़िए- 15 अगस्त को पटरियों पर दौडे़गी तीसरी वंदे भारत ट्रेन, अगले साल तक 75 ट्रोनों का टार्गेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.