Aloe Vera Benefits: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. इन दिनों त्वचा से संबंधित तमाम परेशानी हो जाती है. चेहरे पर रूखापन, स्किन का फटना से लेकर और भी कई बीमारी होने के चांस बढ़ जाते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप सर्दियों में एलोवेरा को इस्तेमाल करके चेहरे पर या स्किन से संबंधित परेशानी से निजात पा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्दियों में एलोवेरा 
एलोवेरा हम सब के लिए बहुत काम की चीज होती है, ये न सिर्फ स्किन को साफ़ और सुंदर बनाता है साथ ही हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी चमत्कारी माना जाता है. एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं.  एलोवेरा में पॉवरफुल एंटीऑक्‍सीडेंट भी होते है, जो एक पॉलीफेनोल्स नामक पदार्थों से जुड़े होते हैं एलोवेरा हमारे शरीर के घावों को भरने और त्वचा की समस्याओं के इलाज में फायदेमंद होता है. यहां हम आपको बताएंगे कि हेल्‍थ से जुड़ी समस्‍याओं के लिए एलोवेरा का इस्‍तेमाल कैसे करें.


मुंह के छालें
एलोवेरा मुंह के छालों के इलाज में कामगार साबित हो सकता है. एलोवेरा मुंह के छालों के इलाज के लिए भी काफी लाभदायक होता है. एलोवेरा जेल में एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के अलावा, एलोवेरा अमीनो एसिड और बी1, बी2, बी6 और सी विटामिन होता है जो त्वचा के लिए  काफी लाभदायक होता है. एलोवेरा का जूस मुंह के अंदर छालों को काम कर देता है.


कब्ज की समस्‍या
एलोवेरा  से आपको कब्ज के इलाज में भी मदद मिल सकती है . इसमें लेटेक्स एक चिपचिपा पीला अवशेष पाया जाता है, जो गंभीर रूप से कब्ज को भी ठीक कर सकता है.आप  रात को सोने से पहले एक और गिलास इसे पी सकते हैं. इससे आपको जबरदस्त फायदा मिलेगा.


वजन कम करने के लिए 
एलोवेरा से आपका वजन कम करने में भी आपकी मदद मिलती है. खाने से पहले एलोवेरा जूस का सेवन करते है, तो  आपका वजन कम हो सकता है.. आप हर दिन एक चम्मच एलोवेरा के सेवन से डाइजेस्टिव सिस्‍टम सही कर सकते है. एलोवेरा में विटामिन बी होता है जो शरीर में  फैट को एनर्जी में बदलने में मदद करता है  साथ ही  यह वजन घटाने में भी असरकारक होता है.


डिस्क्लेमर 
सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Zee Hindustan इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.