नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने उससे संबद्ध कॉलेजों को सहायक प्रोफेसर के सभी रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तत्काल भरें जाएं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद


विश्वविद्यालय ने सोमवार को प्राचार्यों को लिखे पत्र में कहा कि कॉलेज को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी स्वीकृत पद विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित आरक्षण ‘रोस्टर’ के अनुरूप भरे जाएं. पत्र में कहा गया, ‘‘ कॉलेजों से अनुरोध है कि वे अपने संस्थान में स्वीकृत संख्या के अनुसार विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठायें.’’ 


विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से मांगी अनुपालन रिपोर्ट


डीयू ने विश्वविद्यालय के तय मानकों का पालन और निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों और योग्यताओं पर विचार करते हुए पदों को भरने का अनुरोध किया है. साथ ही अनुपालन रिपोर्ट तत्काल उसे भेजने को कहा है. 


यह भी पढ़िए: Myntra Creator Fest: अगर आप भी है कंटेंट क्रिएटर, तो जुड़े EORS सेल के स्टाइलिंग कॉर्नर से



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.