ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण कैसे पहचानें, एक्सपर्ट ने बताया
पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट से जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या है, वहीं खुद से कैसे एग्जामिनेशन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अनहेल्दी लाइफस्टाइल, तकनीकी बदलाव, अनहेल्दी डाइट की वजह से कैंसर का जोखिम बढ़ रहा है. ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता की कमी की वजह से ज्यादातर मरीजों को कैंसर के स्टेज 2 या स्टेज 3 का कैंसर पर पता चलता है. इस स्टेज पर सर्जरी कीमो और रेडियोथेरेपी के बाद भी रिजल्ट अच्छा होने की उम्मीद कम होती है. समय पर ब्रेस्ट कैंसर की जांच कराने से इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है. शारदा हॉस्पिटल के सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग में एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ हिना अफसर से जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण के बारे में.
सेल्फ एग्जामिनेशन
ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन के द्वारा ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जान सकते हैं. सेल्फ एग्जामिनेशन के लिए आप तीन उंगिलयों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले अपनी तीन मध्य उंगलियों का यूज करें. इसके बाद दक्षिणावर्त या वामावर्त दिशा में परीक्षण करें. इसके बाद शीशे के सामने हाथ उठाएं. अब पूरे स्तन, निप्पल एरोलर कॉम्पेल्कस और एक्सिला की जांच करें. कई भी गांठ या किसी भी तरह का चेंज आपको दिखता है तो उसे नजरअंदाज न करें.
स्तन कैंसर के लक्षण और संकेत
स्तन या बगल में दर्द रहित गांठ होना स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है. ब्रेस्ट की शेप और साइज में किसी भी तरह का परिर्वतन नजर आता है तो आप इसे नजरअंदाज न करें. तुरंत डॉक्टर के पास जाकर सलाह लें.
संतरे के छिलके जैसी स्किन
आपके ब्रेस्ट की स्किन संतरे के छिलके की तरह नजर आ रही हैं तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है. ब्रेस्ट स्किन पर अगर संतरे के छिलके की तरह छोटे-छोटे गड्डे नजर आ रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. वहीं ब्रेस्ट पर सूजन और रेडनेस है तो आपको इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए.
निप्पल
निप्पल में अगर खुजली होती है, या फिर छाले हो जाते हैं, इसके अलावा निप्पल एक तरफ खिंचा हुआ दिख रहा है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. वहीं ब्रेस्ट की स्किन का कलर चेंज हो रहा है तो यह भी एक लक्षण हो सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.