Budget 2024: इस बजट में तो पूरी नहीं हुईं ये 5 उम्मीदें, क्या जुलाई में मिलेगी खुशखबरी?
Budget 2024 Unfulfilled Expectations: टैक्सपेयर्स को उम्मीद थी कि 10 लाख तक की सालाना सैलरी टैक्स फ्री होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जुलाई फिर पेश होगा बजट.
नई दिल्ली: Budget 2024 Unfulfilled Expectations: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. कई लोगों की उम्मीदों पर बजट खरा उतरा, तो कईयों की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाईं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लंबे बजट भाषणों का रिकॉर्ड बनाती रही हैं. लेकिन इस बार उन्होंने मात्र 57 मिनट में ही अपना बजट भाषण खत्म कर दिया. इस बजट से टैक्सपेयर्स कोसबसे अधिक उम्मीदें थी लेकिन वो पूरी नहीं हो सकीं. लेकिन जुलाई में पूर्ण बजट आएगा, जिसमें ये बड़ी घोषणाएं हो सकती है.
जुलाई में फिर आएगा बजट
दरअसल, आज अंतिरम बजट पेश हुआ है. जिस साल देश में लोकसभा चुनाव होते हैं, उस साल आम बजट चुनाव के बाद पेश होता है. अंतरिम बजट में सरकार बड़ी घोषणाएं करने से बचती है. लिहाजा, चुनाव के बाद पेश होने वाले आम या पूर्ण बजट में सरकार द्वारा उक्त वित्तीय वर्ष के लिए बड़े ऐलान किए जाते हैं.
कौनसी बड़ी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं?
1. PM किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलते हैं. लेकिन किसानों को उम्मीद थी कि सरकार इसकी राशि 8000 से 9000 रुपये तक कर सकती है.
2. टैक्सपेयर्स को उम्मीद थी कि 10 लाख तक की सालाना सैलरी को सरकार टैक्स फ्री कर सकती है. लेकिन निर्मला सीतारमण ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया.
3. आर्थिक जानकारों का कहना था कि सरकार 10 लाख तक की आया का एक टैक्स स्लैब बना सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वर्तमान में 6 से 9 और 9 से 12 लाख तक के दो टैक्स स्लैब हैं.
4. पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर के दाम कम होने की उम्मीद थी. लेकिन वित्त मंत्री ने इनके लिए कोई ऐलान नहीं किया.
5. किसानों को उम्मीद थी कि इस बजट में सरकार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: न टैक्स स्लैब बदला, न टैक्स दरें घटीं, फिर भी 1 करोड़ Taxpayers के लिए बड़ी खुशखबरी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.