नई दिल्ली: Lakhpati Didi Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में आज 1 फरवरी 2024 को संसद में देश का अंतरिम बजट पेश किया. इसमें महिलाओं के लिए अहम घोषणाएं की गईं. इस दौरान बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने लखपति दीदी योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं. अभी मौजूदा 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं और लखपति बनना चाहती हैं तो इसका आसान तरीका हम आपको बताते हैं. सबसे पहले हम जानते हैं कि आखिर ये लखपति योजना क्या है  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है लखपति दीदी योजना? 
लखपति दीदी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है. इस योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है. ये सहायता महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने या मौजूदा व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करेगी. इतना ही नहीं वित्तीय सहायता के अलावा, कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाता है.  बता दें कि 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर देशवासियों को संबोधित करते हुए लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था. 


कैसे उठाएं योजना का लाभ?  
अगर आप लखपति दीदी योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको देखना होगा कि इसके लिए एलिजिबिलीटी क्या होगी. इसके लिए महिलाओं को इन मानदंड पर खरा उतना होगा. 


महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए.
महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
महिला की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
और महिला खुद सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए.


कैसे आवेदन करें? 
अगर आप इस कैटेगरी में आती हैं तो आप लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं इसके दो तरीके हैं एक ऑनलाइन और एक ऑफलाइन.  


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 
सबसे पहले भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
“लखपति दीदी योजना” टैब पर क्लिक करें
“ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें
आवश्यक विवरण भरें और आवेदन जमा करें


ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? 
ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने क्षेत्र के संबंधित कार्यालय में जाएं.
आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक और स्वयं सहायता समूह का सदस्यता प्रमाण पत्र जमा करें
फिर आप अपना आवेदन जमा कर दें. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.