नई दिल्ली. देश को जल्द ही बुलेट ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है.  बुलेट ट्रेन पीएम मोदी और केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. जिसे पूरा करने का कम तेजी से चल रहा है. हालांकि बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के मन में जो सवाल बार बार आता है, वह यह है कि आखिर बुलेट ट्रेन का किराया कितना होगा? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने बुलेट ट्रेन के किराये को लेकर संकेत दिए हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अस्विनी वैश्नव ने बुलेट ट्रेन के संभावित किराये के बारे में जानकारी दी है. रेल मंत्री ने कहा कि बुलेट ट्रेन का किराया लोगों की पहुंच में होगा. 


क्या कहा रेल मंत्री ने


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने बुलेट ट्रेन किराये के बारे में संकेत देते हुए बताया कि, बुलेट ट्रेन का किराया फ्लाइट से कम होगा, और फर्स्ट एसी के किराये के बराबर होगा. रेल मेंत्री ने कहा कि, हालांकि बुलेट ट्रेन के किराये पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन इसका किराया लोगों की पहुंच में होगा. 


ट्रेन का किराया फ्लाइट के किराये से कम होगा और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. बुलेट ट्रेन किराये के लिए फर्स्ट एसी के किराए को आधार बनाया जा रहा है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद लइका किराया तय किया जाएगा. 


2026 में चलेगी पहली बुलट ट्रेन


रेल मंत्री ने कहा कि 2026 में गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि इस दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बुलेट ट्रेन परियोजना का मुआयना करने के लिए सूरत में थे. 


मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी ट्रेन 


मुंबई और अहमदाबाद के बीच 320 किमी की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है. दोनों शहरों के बीच कुल 508 किमी की दूरी है और इसमें 12 स्टेशन होंगे. इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर तीन घंटे रह जाएगा. अभी इसमें छह घंटे का समय लगता है. इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है. इसमें से 81 फीसदी फंडिंग जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी कर रही है. 


यह भी पढ़ें: HDFC समेत इन बैंकों ने महंगा किया लोन, जेब पर बढ़ा ज्यादा ईएमआई का बोझ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.