नई दिल्ली. पिछले कुछ वक्त से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कोरोना, लॉकडाउन, सेमीकंडक्टर की कमी, स्टील की बढ़ती कीमतों और बढ़ी इनपुट लागत जैसी समस्याओं से जूझ रही थी. लेकिन इस साल की पहली छमाही खत्म होते होते अब ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिनको देख कर ऐसा लग रहा है कि, भारतीय कार उद्दोग अब इन समस्याओं से बाहर निकल आया है. देश की दो सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स के साथ साथ अन्य कार निर्माता कंपनियों की बिक्री में शानदार इजाफा देखने को मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति की बढ़ी बिक्री


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 इकाई हो गई है. मारुति ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. इससे पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,62,462 वाहन बेचे थे. 


मारुति की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 इकाई पर पहुंच गई. जुलाई, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,732 यात्री वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा. 


कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 84,818 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 70,268 इकाई थी.


टाटा की बिक्री बढ़ी


वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 51.12 प्रतिशत बढ़कर 81,790 इकाई हो गई. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों की मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है. टाटा मोटर्स ने जुलाई, 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 54,119 इकाइयां बेची थीं. बयान में कहा गया है कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़कर 78,978 इकाई हो गई.


कंपनी ने जुलाई, 2021 में 51,981 इकाइयों की बिक्री की थी. वहीं घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47,505 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 30,185 इकाई रही थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसने 4,022 यात्री इलेक्ट्रिक वाहन बेचे. पिछले साल जुलाई माह में यह आंकड़ा 604 इकाई का रहा था. टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई, 2022 में 31,473 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 21,796 इकाई थी.


यह भी पढ़ें: खत्म हुई 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी, इस दिन से आपके मोबाइल में पकड़ेगा नेटवर्क


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.