CAT 2022: कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, iimcat.ac.in पर करें अप्लाई
CAT 2022 Registration: CAT 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपियां अपलोड करनी होगी.
नई दिल्ली. CAT 2022 Registration कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) के लिए विस्तारित आवेदन विंडो आज यानी 21 सितंबर को बंद हो जाएगी. जिन लोगों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे iimcat.ac.in पर शाम 5 बजे तक अपने फॉर्म भर सकते हैं.
इससे पहले कैट 2022 आवेदन की समय सीमा 14 सितंबर थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 21 सितंबर कर दिया गया था. कैट 2022 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 2,300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है.
बता दें कि कैट 2022 के एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को प्रकाशित किए जाएंगे. कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया जाएगा. पेपर में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल थिंकिंग के प्रश्न शामिल होंगे.
कैट 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
- अधिकारिक वेबसाइट iimcat.in पर जाएं.
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- खुद को रजिस्टर करें और अपना लॉगिन विवरण जेनरेट करें.
- सभी विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अपना फॉर्म जमा करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़िए- UGC NET Admit Card 2022: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी, ugcnet.nta.nic.in से करें डाउनलोड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.