नई दिल्लीः CBSE Datesheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. ‘परीक्षा समय सारणी’ जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है और तारीखें तय करने में प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं जैसे अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है. बोर्ड ने कहा कि परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए किस तारीख से होगी परीक्षा


सीबीएसई की डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 21 मार्च 2023 तक चलेगी. इसी तरह 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल 2023 को खत्म होगी. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी.


 



अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर पूरी डेटशीट देख सकते हैं.


ऐसे पता करें कौनसा पेपर किस तारीख को


सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. वहां होम पेज पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा. परीक्षार्थी 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर क्लिक करके इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 


सीबीएसई 10वीं का 15 फरवरी को साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक पेंटिंग का पेपर होगा. वहीं, साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक गुरुंग, तमांग, शेरपा, थाई का पेपर होगा. वहीं पहले दिन 15 फरवरी को 12वीं का आंत्रप्रिन्योरशिप का पेपर साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक होगा.


यह भी पढ़िएः Indian Railway: भारतीय रेलवे में खाली हैं इतने लाख पद, क्या 2023 में आएगी बंपर भर्ती?


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.