CBSE Class 12th Result 2024 OUT Online: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. CBSE 12वीं कक्षा के नतीजे छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cbseresults.nic.in और cbse.gov.in - और डिजिलॉकर वेबसाइट - digilocker.gov.in और UMANG ऐप सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBSE Class 12 results link
सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं.


- cbse.gov.in


- cbseresults.nic.in


- results.digilocker.gov.in


- umang.gov.in


रिजल्ट देखने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल
छात्रों को CBSE सीनियर सेकेंडरी 2024 रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक प्रदान किए गए हैं. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे CBSE द्वारा दिए गए किसी भी लिंक को खोलकर रोल नंबर दर्ज करते हुए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


CBSE ने कहा कि हर स्कूल के अलग-अलग रिजल्ट स्कूलों की ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे.


पास परसेंटेज  बढ़ी
कक्षा 12 सीबीएसई परीक्षा में पास परसेंटेज 2023 में 87.33 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 87.98 प्रतिशत हो गई है. इस वर्ष पास परसेंटेज में 0.65 प्रतिशत अंक की वृद्धि हुई है.


कितने छात्र हुए पास?
इस वर्ष CBSE कक्षा 12 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले 16,33,730 छात्रों में से 16,21,224 छात्र उपस्थित हुए. उनमें से 14,26,420 छात्रों ने परीक्षा पास की.


त्रिवेन्द्रम के छात्रों का कमाल
आज घोषित सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजों में, तिरुवनंतपुरम में पास परसेंटेज  99.91 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक है, इसके बाद विजयवाड़ा और चेन्नई में क्रमशः 99.04 प्रतिशत और 98.47 प्रतिशत है.


लड़की या लड़के, कौन ऊपर?
इस वर्ष लड़कियों का पास परसेंटेज 91.52 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष 90.68 प्रतिशत था. इस वर्ष लड़कों का पास परसेंटेज 85.12 प्रतिशत है, पिछले साल यह 84.67 फीसदी था. लड़कियों ने लड़कों से 6.40 प्रतिशत अंक बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष ट्रांसजेंडर छात्रों का पास परसेंटेज 50 प्रतिशत है, यह पिछले साल यह 60 फीसदी था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.