Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) की ओर से कहा गया है कि आने वाले 48 घंटे में कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. सम्भव है कि इस बारिश के बाद ठंड कुछ कम हो जाये.
नई दिल्ली: उत्तर भारत इस समय भीषण और कड़ाके की ठंड (Heavy Winter) से ठिठुर रहा है. विगत तीन दिनों से दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में प्रचंड सर्दी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग (IMD) की ओर से कहा गया है कि आने वाले 48 घंटे में कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. सम्भव है कि इस बारिश के बाद ठंड कुछ कम हो जाये.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले दो दिन दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh) समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई इलाकों में तेज बारिश (Rain) होने की संभावना है. इसी के चलते विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
नीचे जा सकता तापमान
राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में जारी अलर्ट के अनुसार, अगले दो दिनों में तापामन इससे भी नीचे जा सकता है. IMD के एक अधिकारी ने कहा कि नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस शुक्रवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू करेगा. इसलिए दिल्ली के तापमान में गिरावट का अनुमान है.
जानिए क्या होता है ऑरेंज अलर्ट का मतलब
मौसम विभाग चार तरह के अलर्ट जारी करता है. पहला Green Alert जिसका मतलब कोई खतरा नहीं. दूसरा Yellow Alert, इसका मतलब खतरे के प्रति सचेत रहें. यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है. तीसरा होता है Orange Alert, जिसमें खतरे की पूरी संभावना होती है. ये अलर्ट जारी होने पर लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने के लिये कहा जाता है. आखिरी होता है Red Alert, ये खतरनाक स्थिति का संकेत होता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.