नई दिल्ली. यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को अब एक्सप्रेसवे के बाद एक और नई सौगात मिलने जा रही है. यूपी सरकार की तरफ से राम भक्तों के सबसे लोकप्रिय तीर्थ स्थानों में से एक चित्रकूट को कई तोहफे मिलने वाले हैं. इसी कड़ी में चित्रकूट स्थित उत्तर प्रदेश का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करोड़ों की लागत से बना एयरपोर्ट


चित्रकूट का यह एयरपोर्ट 146 करोड़ रुपये की लागत से बना है. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में यह पहला परिचालन हवाई अड्डा होगा और इसका मैनेजमेंट भी भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से किया जाएगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से लाइसेंस हासिल करने के बाद यहां से 20 सीटों वाला विमान भी उड़ान योजना के तहत परिचालित किया जाएगा.


यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट


चित्रकूट में बना यह एयरपोर्ट यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट है. बता दें कि, किसी पहाड़ी इलाके में समतल की गई जगह पर बने रनवे को टेबलटॉप रनवे कहते हैं. चित्रकूट में बना यह एयरपोर्ट दोनों तरफ से पाहड़ियों से घिरा है और इसके आखिरी छोर पर एक गहरी घाटी भी है. इस एयरपोर्ट के बन जाने से अब चित्रकूट जाने वाले प्रयटक हवाई यात्रा के जरिए भी चित्रकूट पहुंच पाएंगे.


कई पर्यटक स्थल हैं चित्रकूट में


चित्रकूट हमेशा से ही भगवान राम के भक्तों के लिए एक दर्शनीय स्थल रहा है. यहां पर हर साल बड़ी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसके अलावा चित्रकूट में  गुप्त गोदावरी, कामदगिरी पर्वत, भरतकुप, गणेशबाग, सती अनुसुइया आश्रम, राजापुर, धारकुडी, जानकीकुंड, रामघाट और भारत मिलाप मंदिर और चित्रकूट झरना, हनुमान धारा और स्फटिक शिला जैसे कई पर्यटक स्थल हैं. 


बनेगा बाघ अभयारण्य


टेबलटॉप एयरपोर्ट के अलावा चित्रकूट इलाके को एक बाघ अभयारण्य की सौगात भी मिलने जा रही है. 29 जुलाई को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस-2022 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह ऐलान किया था कि, चित्रकूट क्षेत्र के रानीपुर को जल्द ही राज्य के चौथे बाघ अभयारण्य के रूप में विकसित किया जाएगा. 



यह भी पढ़ें: EPFO: इन कर्मचारियों को मिलेगा 81000 रुपये का लाभ, ऐसे चेक करें खाते का बैलेंस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.