सीएम योगी ने नैमिषारण्य के लिए शुरू की हेलीकॉप्टर सेवा, बताया वाराणसी में हुआ शानदार काम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के वैदिक विज्ञान के केंद्र कहे जाने वाले नैमिषारण्य के लिए जल्द ही लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी.
नई दिल्ली: यूपी की राजधानी लखनऊ के पास स्थित धार्मिक स्थल नैमिषारण्य के जल्दी ही लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दश के वैदिक विज्ञान का केंद्र कहे जाने वाले नैमिषारण्य के लिए जल्द ही यूपी की राजधानी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के वैदिक विज्ञान के केंद्र कहे जाने वाले नैमिषारण्य के लिए जल्द ही लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी. योगी ने लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, "लखनऊ से पहले चरण में हम बहुत जल्द नैमिषारण्य के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आज जिन नई बसों का संचालन शुरू हो रहा है उनमें से कुछ को नैमिषारण्य तक चलाया जाएगा.
पर्यटक और सांस्कृतिक धरोहर को किया जाएगा संरक्षित
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन और संस्कृति विभाग नैमिषारण्य की धरोहर को संरक्षित करने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नगर विकास विभाग से इस बारे में आग्रह किया कि इलेक्ट्रिक बसों की सेवा लखनऊ से नैमिषारण्य के लिए भी शुरू करने की तैयारी की जाये. हो सकता है उसमें कुछ समय लगे, क्योंकि वहां पर चार्जिंग स्टेशन बनाने पड़ेंगे, अन्य सुविधाएं देनी पड़ेंगी, लेकिन तब तक हमारी वैकल्पिक व्यवस्था क्या हो सकती है, इस पर ध्यान दिया जाए." नैमिषारण्य को भारत के वैदिक ज्ञान का केंद्र बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ज्ञान ऐसी धरोहर है जो विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है. इस धरोहर को संरक्षित करने के प्रयास के तहत जो इलेक्ट्रिक बसें आज शुरू होंगी, उनमें से कुछ को नैमिषारण्य तक संचालित करने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.
100 स्मार्ट शहरों में यूपी के दो शहर शामिल
सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराना समय की मांग है. इसी के मद्देनजर आज कुल 42 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा प्रदेश के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर के लिए शुरू की गई हैं. योगी ने कहा कि देश में जिन 100 नगरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है उनमें से 10 उत्तर प्रदेश में है. देश के वे टॉप टेन शहर, जहां बेहतरीन काम हुए हैं उनमें उत्तर प्रदेश के दो शहर आगरा और वाराणसी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IRCTC Cancel Train: गुरुवार को रेलवे ने कैंसल की हैं 116 ट्रेनें, जानें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं है रद्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.