नई दिल्ली, LPG Cylinder Price Cut Today: लोकसभा चुनाव के बीच देश की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है. तेल कंपनियों ने इस महीने की पहनी तारीख  यानी कि 1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में छूट दी है. आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर नए रेट पर मिलेंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम को रिवाइज करते हुए 19 रुपये की कटौती की है. आइए जानते हैं क्या है सिलेंडर की नई दरें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमर्शियल गैस सिलेंडर में छूट
अप्रैल महीन में गैस सिलेंडर में 25 रूपए की तेजी देखी गई थी जिसके बाद वह 1795 के दाम में मिलने लगी. लेकिन अब तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में राहत मिली है. बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर पर ही यह छूट मिली है. इसका मतलब यह है कि घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर आपआज यानी कि एक मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर बुक करते हैं, तो आपको छूट मिलेगी.


कमर्शियल सिलेंडर के लेटेस्ट रेट
पिछले महीने राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये थी. वहीं छूट के बाद यह सिलेंडर  1745.50 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,879 रुपये से कम होकर 1,859 रुपये हो गई है. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये थी. आज से इनकी कीमत 1698 रुपये है. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1,911.00 रुपये है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.