नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को सबसे अधिक परेशानी कोरोना टेस्टिंग को लेकर झेलनी पड़ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुणे की 'माई लैब' कंपनी ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है. अब आप घर बैठे खुद ही अपनी कोरोना जांच कर सकेंगे. 


'माई लैब' कंपनी ने 'Coviself' नाम से एक कोरोना किट लांच की है. यह एक एंटीजन टेस्ट है. जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे ही यह पता लगा सकते हैं कि अप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. 


कहां मिलेगी 'Coviself' कोरोना किट


'Coviself' कोरोना किट अगले हफ्ते से देश के सात लाख मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगी. आप इस किट को ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे.


'Coviself' कोरोना किट को लेकर ICMR ने यह साफ किया है कि यह टेस्टिंग सिर्फ  सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है. वे लोग भी इस किट से कोरोना जांच कर सकते हैं, जो हाल ही में किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हों. 


कैसे करें इस किट का इस्तेमाल


इस किट के इस्तेमाल को लेकर ICMR ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें विस्तार से बताया गया है कि इस किट का इस्तेमाल कैसे करें. 


इस किट में नैजल स्वैब, एक एक्सट्रैक्शन ट्यूब और एक टेस्ट कार्ड दिया हुआ है. 


किट पर एक स्कैन कोड भी दिया रहता है. इसके माध्यम से आप अपने फोन में 'My Lab Coviself' App डाउनलोड करके इसे अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. 


यह App टेस्ट पूरा होने पर अलार्म बजाएगी और टेस्ट का रिजल्ट app में दिखने लगेगा


आपको टेस्ट करने के लिए स्वैब के ऊपरी हिस्से को बिना छुए उसे नाक में  2-3 सेंटीमीटर तक अंदर डालना होगा. इसके बाद इस स्वैब को दोनों नॉस्ट्रिल में डालकर इसे पांच-पांच बार घुमाना होगा. 


इसके बाद आपको स्वैब को एक्सट्रैक्शन ट्यूब में डालना होगा और इसे अच्छी तरह से घुमाना होगा. इसके बाद आपको स्वैब को बीच से तोड़ देना होगा. 


यह भी पढ़िए: कोरोना ने गाजियाबाद के गांव में मचाया कोहराम, वायरस ने एक महीने में लीं 100 जानें


इसके बाद आपको उस लिक्विड की दो बूंदों को टेस्ट किट में डालना होगा. इसके बाद आपको रिजल्ट के लिए 15 मिनट तक इंतजार करना होगा. 


अगर रिजल्ट 20 मिनट के बाद आता है, तो यह निगेटिव माना जाएगा. 


लिक्विड डालने के बाद अगर किट में सिर्फ क्वालिटी कंट्रोल लाइन 'C' पर एक रेड लाइन आती है, तो इसका मतलब है कि आप कोविड निगेटिव हैं.



अगर किट में  क्वालिटी कंट्रोल लाइन 'C'और टेस्ट लाइन 'T' दोनों ही रेड हो जाती हैं, तो इसका अर्थ है कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं. 


टेस्ट करने के बाद किट के साथ मिले डिस्पोजल बैग में सब कुछ रखकर उसे अच्छे से डिस्पोज कर दें. 


क्या होगी इस किट की कीमत


'माई लैब' कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 'Coviself' सेल्फ कोरोना टेस्टिंग किट की कीमत मात्र 250 रुपये होगी. 


इसे मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकेगा. 


यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: चकराता में बादल फटने से एक की मौत, कई पशुओं के बहने की आशंका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.