मोबाईल के रेडिएशन को कम करेगी गाय के गोबर की चिप
भारत का अविष्कार है ये जो आज के मोबाइल युग में बहुत उपयोगी है.. ये है एक गोबर चिप जिसे लांच किया है राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने.. और खासियत इस सिम की ये है कि यह मोबाईल के रेडिएशन को कम करने का काम करेगी..
नई दिल्ली. गाय के गोबर की चिप विज्ञान पर देश की आध्यात्मिक विरासत की वैज्ञानिक विजय है. गाय के गोबर की बनी हुई ये मोबाइल फ़ोन की चिप राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने लांच की है. इस चिप की ये खासियत है कि ये मोबाईल फ़ोन की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करेगी अर्थात फ़ोन के रेडिएशन को कम करेगी.
आयोग ने दी जानकारी
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने मीडिया को यह महत्वपूर्ण जानकारी दी है. एक प्रेसवार्ता के माध्यम से आयोग के अध्यक्ष वल्लभ भाई कथीरिया ने बताया कि - ''हमने देखा है कि जब हम गोबर अपने आसपास रखते हैं तो हम रेडिएशन से काफी हद तक सुरक्षित हो जाते हैं. यदि हमें विभिन्न रोगों से बचना है तो आगे आने वाले समय में हमें गोबर के अधिकतम उत्पाद उपयोग में लाने होंगे''
कई उत्पाद लांच हुए
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग से मिली जानकारी के अनुसार गाय के गोबर से बने हुए बहुत से उत्पाद आयोग द्वारा लांच किए गए हैं. आयोग का लक्ष्य है कि देश में इस बार दीवाली के समय प्रदूषण को कम से कम करना है. अब राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा गाय के गोबर की चिप लांच होने के बाद इस गोबर चिप को लेकर आयोग ने विश्वास जताया है. आयोग का दावा है कि -''यह गोबर चिप मोबाइल का रेडिएशन कम करने में सफल है.''
चीन के उत्पादों का बहिष्कार जारी
कामधेनु आयोग ने इस दीवाली पर चीन निर्मित उत्पादों के बहिष्कार को समर्थन देते हुए भारत के देसी उत्पादों को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया है. इस हेतु राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने ‘कामधेनु दीपावली अभियान' चलाने की घोषणा की है. इस अभियान के माध्यम से आयोग चीन के उत्पादों का बहिष्कार सुनिश्चित करेगा, साथ ही गाय के गोबर से बने दीयों और भगवान गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमाओं सहित कई दूसरी सामग्रियों के उपयोग को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
ये भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में नया नाम - आतंक की फैक्ट्री चलाने वाला पाकिस्तान
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234