देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड अब दुनियाभर में वैदिक संस्कृति और वैदिक ज्ञान के केंद्र के तौर पर भी पहचाना जाएगा. जल्द ही भागीरथी नदी के पावन तट पर एक वैदिक विद्यालय की स्थापना की जाएगी. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का वैदिक विद्यालय होगा. यहां विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी का भी ज्ञान दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिहरी में उत्तराखंड का भविष्य
जानकारी के मुताबिक, टिहरी में बसंत पंचमी के मौके पर टिहरी झील महोत्सव की शुरुआत हुई. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस महोत्सव की शुरुआत की साथ ही ऐलान किया अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस वैदिक विद्यालय से पूरे विश्व के लोग भारतीय संस्कृति का ज्ञान हासिल कर सकेंगे.


सरकार की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी में उत्तराखंड का भविष्य है. पहले टिहरी लेक फेस्टिवल की तारीख तय नहीं थी लेकिन अब अधिसूचना जारी कर दी गई है कि यह हर साल बसंत पंचमी पर होगा. 


यह भी पढ़िएः Recharge Offer: Netflix और Amazon Prime का Free Subscription पाने का सुनहरा मौका


पर्यटन के लिहाज से होंगे विकास
CM रावत ने हाल ही में चमोली में आई प्राकृतिक आपदा का भी जिक्र किया. रावत ने कहा कि इस बार झील महोत्सव के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन हमने निर्णय लिया कि हम आपदा से भी लड़ेंगे और आगे भी बढ़ेंगे.



उन्होंने आपदा में अपना जीवन खोने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ से प्रार्थना की. रावत ने कहा कि टिहरी में पर्यटक कुछ दिन रुकें और यहां का लुत्फ उठाएं. इसके लिए 1,210 करोड़ रुपये से टिहरी क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. 


यह भी पढ़िएः हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में शिक्षकों के पदों पर वेकेंसी


झील महोत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताएं
राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर विंग की स्थापना की गई है जिसका असर राज्य में देखने को मिल रहा है. सीएम ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड ही पर्यटन का हब बनेगा.



झील महोत्सव में विभिन्न साहसिक खेलों जैसे पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटर, पैरासेलिंग बोट, स्कूबा ड्राइविंग, हाट एयर बैलून, क्याकिंग, केनोइंग, हाईरोप कोर्स, रॉक क्लाइमिंग, जुमारिंग रैपलिंग और ऑल टेरेन बाइक का आयोजन किया जा रहा है. टिहरी झील महोत्सव के अंतर्गत पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.