नई दिल्लीः Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Elligibility Benefits Application process: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए घर-घर जाएंगे. महिला सम्मान योजना को लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया था कि इसमें पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 2100 रुपये प्रतिमाह आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था कि अब पैसों की कमी के कारण किसी बेटी की उच्च शिक्षा अधूरी नहीं रहेगी. महंगाई के इस दौर में किसी बहन को खर्चों की चिंदा नहीं करनी पड़ेगी. दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर की प्रत्येक महिला को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. 


मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए पात्रता (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Elligibility)


1. महिला दिल्ली की आधिकारिक मतदाता होनी चाहिए.
2. महिलाओं की सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक या उससे कम होनी चाहिए.
3. महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए.
4. पहले से किसी पेंशन योजना का फायदा ले रहे लोगों को इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा.
5. अगर किसी महिला के नाम पर कोई चार पहिया वाहन है तो उसे इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
6. अगर किसी महिला ने पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान किया है तो वह भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी.


मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के फायदे (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Benefits)


मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को दिल्ली सरकार की ओर से 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. वहीं अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो महिला सम्मान योजना की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा.


मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की आवेदन प्रक्रिया (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Application process)


केजरीवाल के मुताबिक, महिला सम्मान योजना में नामांकन के लिए सरकारी कार्यालयों के सामने लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी. इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाली महिलाओं को अपना वोटर आई कार्ड साथ रखना होगा. आप कार्यकर्ता अपने इलाके में जाएंगे और साइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे.


रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को बाद में सत्यापन के बाद पुष्टि मिलेगी. अगर किसी महिला के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वॉलंटियर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ेंगे.


यह भी पढ़िएः झुग्गियों से होकर जाता है दिल्ली की सत्ता का रास्ता, 2025 में किसकी ताजपोशी करेगा ये बड़ा वोटबैंक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.