नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से रविवार की सुबह से ही लोगों को परेशानी हो रही है. जगह-जगह जलभराव की समस्या हो रही है. वहीं आईएमडी की ओर से रविवार सुबह दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) पानीपत, गोहाना, सोहाना, पलवल, नूंह, होडल (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में भी बारिश होती रहेगी
यूपी के कई जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, संभल, चंदौसी, जहांगीराबाद, खुर्जा, नरोरा, सहसवां, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, हाथरस, मथुरा, एटा में बारिश होती रहेगी. आईएमडी ने कुल 17 राज्यों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर की बारिश 12 अक्टूबर तक जारी रह सकती है.


देश भर में बने मौसमी सिस्टम-मौसम विज्ञानी
मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक  एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. वहीं एक ट्रफ रेखा चक्रवाती परिसंचरण से तेलंगाना, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी की बात करें तो खाड़ी के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.


देश भर में बने मौसमी सिस्टम एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गुजरात क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा सर्कुलेशन से गुजरात और आसपास के इलाकों से होते हुए राजस्थान और हरियाणा होते हुए पंजाब तक फैली हुई है.


देश में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से. तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु, शेष पूर्वोत्तर भारत और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

यह भी पढ़िए- Sharad Purnima 2022: आज है शरद पूर्णिमा, इस दिन अमृत वर्षा करता है चंद्रमा, जानें व्रत की विधि

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.