नई दिल्ली: नए साल से पहले और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब हो गई है. आज शुक्रवार की सुबह दिल्ली में पीएम 2.5 लेवल ओवरऑल 425 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं नोएडा की स्थिति और ज्यादा खराब है. यहां पीएम 10 का स्तर 570 पहुंच गया है, जोकि बेहद गंभीर कैटेगरी में आता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की रफ्तार कम हो गई है और हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषक तत्व वायुमंडल में जमा हो गए हैं. इसके अलावा उच्च आर्द्रता से वायु में प्रदूषक भारी हो गए हैं और उनका छितरा जाना मुश्किल हो गया है.  


दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI का लेवल 469 दर्ज किया गया है. वहीं विवेक विहार में एक्यूआई 466 दर्ज किया गया. वहीं शनिवार को क्रिसमस है, ऐसे में बाजारों में लोगों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन अगर प्रदूषण ज्यादा हो तो विशेषज्ञ घर में ही रहने की सलाह देते हैं. 


ये भी पढ़िए-7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए साल पर खाते में आ सकते हैं लाखों रुपये

कितना होना चाहिए एक्यूआई


आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' माना जाता है.  वहीं  401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 


दिल्ली में तापमान की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री जाने की संभावना और वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मौसम की बात करें तो रविवार को दिल्ली-एनसीआर बादल छाएंगे और हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. जोकि अगले 2 दिन यानी मंगलवार तक बना रहेगा. इससे फिर ठंड बढ़ जाएगी. 

ये भी पढ़िए- जानें कहां जल्द खत्म हो रही ओमिक्रॉन की लहर, क्या भारत में भी ऐसा ही होगा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.