Rainfall Alert: दिल्ली में पारा 45 डिग्री के पार, लेकिन अब होगी राहत की `बौछार`
Rainfall Alert: दिल्ली में रविवार को कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. नजफगढ़ में सबसे अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, नरेला और पीतमपुरा वेधशालाओं ने 45 डिग्री सेल्सियस, आयानगर और ‘रिज’ क्षेत्र में 44 डिग्री सेल्सियस और पालम में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. हालांकि भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर आई है. आने वाले दिनों में राजधानी में बारिश, बादल गरजने जैसी मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं
नई दिल्लीः Rainfall Alert: दिल्ली में रविवार को कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. नजफगढ़ में सबसे अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, नरेला और पीतमपुरा वेधशालाओं ने 45 डिग्री सेल्सियस, आयानगर और ‘रिज’ क्षेत्र में 44 डिग्री सेल्सियस और पालम में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. हालांकि भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर आई है. आने वाले दिनों में राजधानी में बारिश, बादल गरजने जैसी मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं
24 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ दिला सकता है राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकारियों ने कहा कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 मई से गर्मी से राहत दिला सकता है. तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने की उम्मीद है.
रात का तापमान भी समान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा
रविवार को सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 25 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया था.
आज आंशिक रूप से छाएंगे बादल, पर गर्मी से राहत नहीं
विभाग ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है. विभाग ने दिन के दौरान 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़िएः इस राज्य के हर गांव में जल्द पहुंचेगा 4-जी नेटवर्क, जानिए सरकार की प्लानिंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.