दिल्ली में पॉलिथीन पर लगेगा बैन! अगले महीने से यूज करने पर मुश्किल में फंसेगे आप
एक जुलाई से राजधानी दिल्ली में 19 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगने जा रही है. इसके अलावा लोगों को अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.
नई दिल्ली. जून महीना बीतने के बाद बिना झोला, थैला या बैग लिए घर से बाहर फल, सब्जियां का किराने के आइटम्स खरीदने के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. जुलाई में अगर आप फल, सब्जियां या किराना सामानों को घर लाने के लिए पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपका चालान भी हो सकता है. इसके अलावा प्लास्टिक के कप, ग्लास, चम्मच मिठाई के डिब्बे और सिगरेट के डिब्बे आदि को पास रखने पर भी आप मुश्किलों में फंस सकते हैं.
जुलाई से बैन होगा सिंगल यूज प्लास्टिक
एक जुलाई से राजधानी दिल्ली में 19 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगने जा रही है. इसके अलावा लोगों को अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. बता दें कि सिंगल यूज पॉलिथीन से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. इसके साथ ही इससे काफी गंदगी भी फैलती है.
पर्यावरण के साथ साथ सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे स्वास्थ के लिए भी हानिकारक है. इन सब कारणों को देखते हुए अब राजधानी दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने की तैयारी हो रही है.
यह आइटम होंगे बैन
बैन होने वाले आइटमों में प्लास्टिक की डंडियों वाले ईयर बड, बलून स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, लॉलीपॉप की डंडी, आइसक्रीम की डंडी, थर्माकोल के सजावटी सामान, प्लेट्स, कप, गिलास कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पर लगने वाली पन्नी, निमंत्रण पत्र, सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक और पीवीसी बैनर आदि शामिल हैं.
प्लास्टिक को लेकर टॉक्सिक लिंक की एक स्टडी 2019 में सामने आई थी. जिसमें बताया गया था कि राजधानी में इस्तेमाल होने वाला ज्यादातर सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा, रीसाइकलिंग प्लांट की जगह अन्य जगहों पर पहुंचने वाले कचरे. में जा रहा है. कई प्लास्टिक ऐसे हैं, जिन्हें कोई लेने को तैयार नहीं है. इनमें खाने के सामानों के पैकेट, नूडल्स के पैकेट, बिस्किट और चिप्स के मल्टी लेयर पैकेट आदि शामिल हैं. इन्हीं कुछ प्रमुख कारणों को ध्यान में रखते हुए सरकार राजधानी दिल्ली में पूरी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया है.
यह भी पढ़ें: बिना एटीएम कार्ड के भी मशीन से निकलेगा पैसा, इस बैंक ने शुरू की सुविधा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.