Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में 6 अक्टूबर से शुरू हुई लगातार बारिश आखिरकार थमती नजर आ रही है. बारिश ने मंगलवार को ही अपनी रफ्तार पर थोड़ी लगाम लगाई लेकिन 13 अक्टूबर से इससे पूरी तरह से राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि लगातार हुई बारिश ने दिल्ली के मौसम को सुहावना और ठंडा कर दिया है. इस बीच बुधवार को जब सुबह लोगों की आंख खुली तो दिल्ली धुंधली नजर आ रही थी, जिसके बाद एक ही सवाल उठ रहा था कि क्या ये ठंड की वजह से होने वाली धुंध है या फिर प्रदूषण.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तापमान में गिरावट देखने को मिली


इसका जवाब है कि या प्रदूषण है जो कि दिल्ली मे हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से हुआ है. लगातार हुई बारिश के बाद दिल्ली की क्वॉलिटी अच्छी और संतोषजनक हो गई थी हालांकि 24 घंटे के अंदर यह एक बार फिर से मीडियम रेंज में पहुंच गई है. धुंधली ही दिल्ली में लोगों को ठंड का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, हालांकि इसके बाद एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और तापमान बढ़ता नजर आएगा. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.


आज भी दिल्ली में हो सकती है बूंदाबांदी


वहीं आज भी दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. आज मौसम पूरी तरह शुष्क रहने वाला है. दिन में ज्यादा गर्मी नहीं देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम रहा, जो कि 23.6 डिग्री था. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम, महज 19.2 बना रहा. हवा में नमी का स्तर 96 से 100 प्रतिशत था.


इसे भी पढ़ें- SMAT 2023: पहले ही मैच में दिल्ली ने इस्तेमाल किया T20 का सबसे रोमांचक नियम, जानें कौन बना पहला खिलाड़ी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.