Delhi Weather: आज उमस से मिलेगी राहत, IMD ने जताई बारिश की संभावना
Weather Alert: दिल्ली में बुधवार को मौसम सुहाना रहा और आकाश में बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली.
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को मौसम सुहाना रहा और आकाश में बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली.
आईएमडी ने जताई हल्की बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आज शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.
राजधानी में दो दिन से बनी हुई है उमस
दिल्ली में मंगलवार को तापमान में थोड़ी गिरावट हुई और अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी. विभाग ने कहा कि शाम को सापेक्ष आर्द्रता 58 प्रतिशत दर्ज की गई. मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई.
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी रही थी और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी ने कहा कि सोमवार की सुबह 8:30 बजे से मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के बीच 9.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
अगस्त में 14 सालों में हुई सबसे कम बारिश
सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वेधशाला ने अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
अगस्त में कम बारिश होने के बाद, अब तक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून का प्रभाव क्षीण रहा है. सफदरजंग वेधशाला में सितंबर के महीने में अब तक सामान्य (84.3 मिलीमीटर) के मुकाबले केवल 18.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. वेधशाला ने अगस्त में मात्र 41.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जो पिछले 14 साल में सबसे कम थी.
यह भी पढ़िए: इस दशहरे पर करें रामजन्मभूमि के दर्शन, IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.