DMRC की घोषणा, 31 जुलाई तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को कहा कि मेट्रो सेवाएं अगली सूचना तक यात्रियों के लिए बंद रहेंगी.
नई दिल्लीः कोरोना संकट में लागू लॉकडाउन के दौरान परिवहुन पूरी तरह से ठप हो गया था. धीरे-धीरे रेलों के थमे पहिए चले, हवाई जहाज के बंद डैने भी खुले, लेकिन दिल्ली मेट्रो के दरवाजे दाएं या बाएं कब खुलेंगे, इसका अंदाजा नहीं है. दरअसल दिल्ली मेट्रो ने 31 जुलाई तक अपनी सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है.
अनलॉक-2.0 के बाद की गई घोषणा
जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को कहा कि मेट्रो सेवाएं अगली सूचना तक यात्रियों के लिए बंद रहेंगी. केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 2.0 के लिए नए दिशानिर्देश जारी करने के एक दिन बाद मंगलवार को DMRC की ओर से यह जानकारी दी गई.
दिशानिर्देश में कहा गया था कि मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का ऐलान, पढ़ें 10 बड़ी बातें
जनता कर्फ्यू से अब तक बंद है मेट्रो
मेट्रो सेवा 22 मार्च से बंद है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू घोषित किया था. लॉकडाउन में ढील के हिस्से के रूप में अन्य परिवहन सेवाओं को अनुमति दी गई है, लेकिन मेट्रो सेवा अभी भी बंद है. डीएमआरसी ने ट्वीट करके बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संदर्भ में, मेट्रो सेवाओं को यात्रियों के लिए अगली सूचना तक बंद रखा जाएगा.
1 जुलाई से Unlock-2 घोषित, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस