Dry Day in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस महीने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में कई दिनों पर शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. इस दिन ड्राई डे घोषित किया गया है. भारत के चुनाव आयोग (EC) ने व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन ड्राई दिवसों को अनिवार्य किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राई डे उन दिनों को कहा जाता है जब किसी क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, जो आमतौर पर प्रमुख राष्ट्रीय, धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ चुनावों के दौरान होता है ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए जा सकें.


किन दिनों को घोषित किया गया ड्राई डे
भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में इन दिनों में ड्राई डे घोषित किया गया है:
18 नवंबर: शाम 6 बजे से
19 नवंबर: पूर्ण प्रतिबंध
20 नवंबर: शाम 6 बजे तक
23 नवंबर: शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा, जिसमें सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही दिन मतदान होगा.


महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जहां दो चरणों में मतदान हो रहा है, 13 नवंबर और 20 नवंबर. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों के लिए मतगणना एक ही दिन 23 नवंबर को होगी.


इस बीच, अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी व्यवसायों और कार्यालयों के लिए 20 नवंबर को अवकाश घोषित किया है. BMC ने कार्यालयों को निर्देश दिया है कि वे मतदान के लिए छुट्टी लेने वाले अपने कर्मचारियों का वेतन न काटें या उन पर जुर्माना न लगाएं.


ये भी पढ़ें- कौन हैं TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी? जिनकी आए दिन होती रहती है शो के किरदारों से लड़ाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.