नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की तारीख सोमवार को 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी और घोषणा की कि सीट आवंटन की पहली सूची 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीट आवंटन के लिए ‘स्पॉट राउंड' का होगा आयोजन


एक अधिसूचना में, विश्वविद्यालय ने कहा कि सीट आवंटन के तीन दौर होंगे और उसके बाद एक ‘स्पॉट राउंड’ (विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखित पसंद और सीटों की उपलब्धता के अनुसार सीटें आवंटित करना) आयोजित किया जाएगा. 


विश्वविद्यालय ने कहा कि वह प्रथम साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) दौर की घोषणा से पहले, शुक्रवार को एक 'सिम्युलेटेड लिस्ट' जारी करेगा, जिसके जरिए विद्यार्थी कॉलेज और पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने की अपनी संभावनाओं का आकलन कर सकेंगे. 


विद्यार्थी इस दिन तक कर सकते हैं एप्लीकेशन में संशोधन


डीयू ने एक बयान में कहा, “ "सिम्युलेटेड लिस्ट' की घोषणा के बाद, विद्यार्थियों को अपनी तरजीह को फिर से व्यवस्थित करने के लिए दो और दिन दिए जाएंगे.” प्रवेश के पहले और दूसरे चरण को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. ये सोमवार तक समाप्त होने थे. 


विश्वविद्यालय ने उन विद्यार्थियों के लिए एक सुधार खिड़की भी खोली है जो पहले और दूसरे चरण को पूरा कर चुके हैं और कुछ क्षेत्रों में संशोधन करना चाहते हैं. डीयू ने कहा कि सुधार खिड़की बुधवार शाम 4.59 बजे तक खुली रहेगी. विश्वविद्यालय ने बताया कि सीएसएएस आवंटन की पहली सूची 18 अक्टूबर को, सीएसएएस आवंटन की दूसरी सूची 25 अक्टूबर को और तीसरी सूची चार नवंबर को घोषित की जाएगी. 


यह भी पढ़िए: अब आसान नहीं होगा नया सिम कार्ड लेना, नए बैंक अकाउंट के लिए भी करनी होगी मशक्कत



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.