DU UG Admission List 2022: डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए जारी की पहली लिस्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन की बहुप्रतीक्षित पहली सूची बुधवार को जारी की. इसके साथ प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा और अंतिम चरण शुरू हो जाएगा.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन की बहुप्रतीक्षित पहली सूची बुधवार को जारी की. इसके साथ प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा और अंतिम चरण शुरू हो जाएगा.
अभ्यर्थी सिर्फ डैशबोर्ड पर देख सकेंगे लिस्ट
यह सूची पहले 18 अक्टूबर को घोषित की जानी थी, लेकिन इसे बुधवार तक टाल दिया गया. डीयू के प्रवेश संबंधी विषयों के डीन हनीत गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय की समान सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के पहले चरण को आज जारी कर दिया गया.’’
यह सूची सार्वजनिक रूप से जारी नहीं की गयी है और केवल अभ्यर्थियों को उनके डैशबोर्ड पर उन्हें आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम की जानकारी मिल सकेगी.
जानिए डैशबोर्ड पर लिस्ट देखने का क्या है प्रोसेस?
अभ्यर्थी को ‘यूजी एक्शन’ टैब के नीचे ‘एक्सेप्ट एलोकेशन’ पर क्लिक करना होगा. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ कॉलेज प्राचार्य से स्वीकृति मिलने के बाद छात्रों को प्रवेश की पुष्टि के लिए शुल्क जमा करना होगा.’’
डीयू ने छात्रों को सलाह दी है कि उन्हें जो सीट मिलती है, उन्हें उस पर अपना प्रवेश सुनिश्चत कर लेना चाहिए. बयान के अनुसार, ‘‘उम्मीदवारों को जल्दबाजी नहीं करने और साथ ही अंतिम क्षण तक प्रतीक्षा भी नहीं करने की सलाह दी जाती है.’’
यह भी पढ़िए: ट्रेन पर भूलकर भी न ले जाएं ये सामान, वरना दिवाली पर घर की बजाय पहुंच जाएंगे जेल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.