नई दिल्ली: घने कोहरे का कहर जारी है. दिल्ली को मंगलवार को भी मौसम की मार झेलनी पड़ी. ठंड के कारण की राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. इस कारण दिल्ली से तमाम राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनें भी लेट लतीफी चल रही हैं. कम दृश्यता के कारण कई ट्रेनों की समय-सारणी प्रभावित हुई है. खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें 5 से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. कड़ाके की सर्दी में ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्रियों का बुरा हाल है. कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों को काफी भारी पड़ रहा है. भारतीय रेलवे की जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घने कोहरे का कहर...
घने कोहरे की वजह इ विजिबिलिटी जीरो हो गई है, जिससे रेलगाड़ियों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. पंजाब, यूपी, एमपी, राजस्थान, चेन्नई, असम समेत कई राज्यों की ट्रेनें देरी से चल रही हैं. अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो एक बार ये लिस्ट चेक कर लें, जिससे आपको कड़कती ठंड में स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार न करना पड़े.



इन ट्रेनों को आने में होगी देरी...


20171 भोपाल-निज़ामुद्दीन
22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी
12001 रानीकमलापति भोपाल-नई दिल्ली
12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो
12259 चेन्नई-नई दिल्ली
12801पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्स
12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति
12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्स
12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्स
12225 आज़मगढ़- दिल्ली कैफियत एक्स
12367 भागलपुर-आनंदविहार एक्स
12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली
12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्स
12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी
12621 चेन्नई-नई दिल्ली
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली
12155 रानीकमलापति-निजामुद्दीन
15707 कटिहार-अमृतसरएक्स
12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्स
15658 कामाख्या-दिल्ली एक्स
14624 फिरोजपुर-सी
12413 अजमेर-कटरा एक्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.