सरकार दे रही है 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा, फटाफट करें ये काम
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. ई-श्रम पोर्टल श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत आता है. ई-श्रम पोर्टल पर कोई भी असंगठित क्षेत्र का मजदूर जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
नई दिल्ली. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कामगारों की भलाई के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक योजना ई-श्रम पोर्टल है. देश में काफी बड़ी तादाद में असंगठित क्षेत्र के कामगार मजदूर हैं. ऐसे में उन सभी का एक राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार करने के उद्देश्य से ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की गई है.
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके असंगठित क्षेत्र के मजदूर कई तरह के लाभ भी उठा सकते हैं. ई-श्रम पोर्टल श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत आता है. ई-श्रम पोर्टल पर कोई भी असंगठित क्षेत्र का मजदूर जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
ई-श्रम पोर्टल के फायदे
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. ई-श्रम योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के जरिए 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मुफ्त में दिया जाता है. इसके अलावा ईश्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने वालों का पूरा डेटाबेस सरकार के पास होता है, जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी सरकारी योजना का लाभ आसानी से मिल पाता है.
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का तरीका
- ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेवसाइट पर जाना होगा.
- ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in है.
- वेबसाइट पर आपको ई-श्रम पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर इंटर करना होगा.
- इस स्टेप के बाद आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
- निर्देश को पढ़कर मांगे गए विवरण को भरना होगा.
- इसके बाद आपको अपने सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा.
- डॉक्युमेंट्स को अपलोड करके आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
ई-श्रम पोर्टल के जरूरी दस्तावेज
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर और बैंक खाते जैसे दस्तावेजों का होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: अब यूपी में भी मिलेगी सस्ती शराब, इन प्रीमियम ब्रैंड्स ने घटाई एमआरपी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.