नई दिल्ली: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ईवी इंडिया (EeVe India) ने आपके लिए बेहतरीन विकल्प पेश किया है. अभी तक कई लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसकी कम स्पीड के कारण भी नहीं चुनते थे, लेकिन ईवी इंडिया (EeVe India) ने ग्राहकों की इस शिकायत को दूर किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EeVe India के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप हाई स्पीड का मजा ले सकते हैं साथ ही आप कई ऐसे फीचर्स का भी लाभ उठा सकते हैं, जो अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में नहीं मिल रहे थे. 


Eeve Soul Electric Scooter देता है 120 किमी की शानदार रेंज


Eeve Soul Electric Scooter मात्र 4 से 5 घंटों में फुल चार्ज हो जाता है. एक बार फुल चार्ज होने पर आप 120 किलोमीटर का सफ़र तय कर सकते हैं. 
वहीं इस स्कूटर में हाई स्पीड का भी मजा ले सकते हैं. इस स्कूटर अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है. 


इस कीमत में उपलब्ध होगा Eeve Soul Electric Scooter


EeVe India ने अपने नए Eeve Soul Electric Scooter की कीमत 1,39,900 रुपये तय की है. अभी यह स्कूटर दो डुअल टन शेड्स में उपलब्ध होगा. एक वैरिएंट लाल एवं सफेद के मिक्स शेड में जबकि दूसरा वैरिएंट ग्रे और ब्लैक के मिक्स शेड में उपलब्ध होगा. 


EeVe India के को-फाउंडर हर्षवर्धन डिडवानिया ने Eeve Soul के लांच के मौके पर कहा कि कंपनी आने वाले समय में रिसर्च और डेवलपमेंट में बड़ा निवेश करेगी और बाजार में उसकी बड़ी हिस्सेदारी होगी. 


बीते साल में EeVe India लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में बेचे थे. 


साल 2022 में शुरू होगी स्कूटर की डिलीवरी 


Eeve Soul Electric Scooter अगले साल से सड़कों पर देखने को मिलेगा. कंपनी अगले साल से Eeve Soul Electric Scooter की डिलीवरी ग्राहकों को शुरू कर देगी. 


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही स्कूटर में रिमोट मोड और जीपीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 


Eeve Soul Electric Scooter अभी भारतीय बाजार में उपलब्ध Ola, Ather, Bajaj, TVS और Hero Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देगा.


यह भी पढ़िए:  Weather Forecast: इस दिन दिल्ली में होगी बारिश, सर्द हवा बढ़ाएगी ठंड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.