नई दिल्ली: Eid Mubarak wishes 2024 in Hindi: ईद के मुबारक मौके पर रिश्तेदार और दोस्त आपको खूब शुभकामाएं भेजेंगे. इसलिए आप भी उन्हें कुछ संदेश और शायरी भेजकर खुश कर सकते हैं, ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन.
चांद रात मुबारक!


रात को नया चांद हो मुबारक, 
तारों को रौशनी हो मुबारक, 
फलक को सितारे मुबारक, 
सितारों को बुलंदी हो मुबारक, 
हमारी तरफ से आपको ईद हो मुबारक. 


दुआ है हमारी हर कदम पर आपको खुशियों की बहार मिले, 
पूरी उम्र अपनों का खूब प्यार मिलें, 
खिलती रहे तमन्नाएं फूलों की तरह, 
अल्लाह करें ऐसी ईद की खुशी आपको बार-बार मिलें.


 ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना, 
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, 
जब देखें बाहर आकर मुझे वो, 
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.


रात को नया चांद हो मुबारक, 
तारों को रौशनी हो मुबारक, 
फलक को सितारे मुबारक, 
सितारों को बुलंदी हो मुबारक, 
हमारी तरफ से आपको ईद हो मुबारक.


रमजान के पाक महीने के बाद मीठी ईद का त्योहार आया है, 
खुशियां अपने साथ लाया है, 
अल्लाह ने दुनिया को महकाया है, 
देखो फिर से ईद-उल-फितर का त्योहार आया है.


उधर ईद का ऐलान होगा, 
इधर दिल हमारा हल्कान होगा,
वैसे तो मर्जी है आपकी 
अगर आ जाएं तो एहसान होगा.


आगाज ईद है अंजाम ईद है, 
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है, 
जिसने भी रखे रोजे, 
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है.


ये भी पढ़ें- Eid Chand Raat Time Live: जानें दिल्ली, यूपी और सऊदी अरब में कब दिखाई देगा ईद का चांद? सबका अलग-अलग टाइम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.