ये इलेक्ट्रिक बाइक 9 रुपये में चलती है 100 किमी, लुक्स में भी है शानदार
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह बाइक लगभग सभी मानकों पर खरी उतरती है.
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के होश उड़ा रखे हैं. पेट्रोल की हर दिन बढ़ती कीमतों का आम-आदमी की जेब पर बड़ा असर पड़ा है. ऐसे में आप इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल वाहनों की तुलना में काफी किफायती है.
अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इस किफायती इलेक्ट्रिक बाइक को भी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन Revolt RV 400 आप काफी कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.
जानिए क्या हैं Revolt RV 400 के खास फीचर्स
इलेक्ट्रिक बाइक्स की मार्केट में Revolt RV 400 काफी ल्कोप्रिय बाइक है. यह लुक्स में भी काफी शानदार हैं. यह लुक्स के मामले में कई अन्य बेहतरीन सपोर्ट बाइक्स को टक्कर देती है.
कुछ दिनों पहले दिल्ली व गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी का ऐलान किया गया था. अगर आप गुजरात में Revolt RV 400 बाइक खरीदते हैं, तो आपको सब्सिडी के बाद यह बाइक मात्र 68,000 रुपये में मिल जाएगी.
गुजरात सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2021 का ऐलान किया था. जिसके तहत आप इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
आप गुजरात में सबसे कम दाम में Revolt RV 400 खरीद सकते हैं.
गुजरात सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पर 10,000 रुपये प्रति KWh के हिसाब से सब्सिडी देती है. चूंकि Revolt RV 400 में 3.2 किलोवाट क्षमता बैटरी दी गई है. इस लिहाज से आपको इस बाइक पर कम से कम 20,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है.
इसके अलावा केंद्र सरकार FAME II पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है. इसके तहत आप Revolt RV 400 बाइक पर अतिरिक्त 15 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
अगर कुल मिलाकर देखें, तो Revolt RV 400 बाइक पर आप लगभग 48,000 रुपये की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
इन शहरों में मिल रही है Revolt RV 400
अभी रिवोल्ट कंपनी सिर्फ दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद शहर में Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री कर रही है.
रिवोल्ट कंपनी जल्द ही 35 अन्य शहरों में भी इस बाइक की बिक्री शुरू करने जा रही है.
यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150 किलोमीटर तक चलती है.
यह भी पढ़िए: Petrol की कीमतों में लगी आग, इन शहरों में 100 रूपये के पार पहुंचा पेट्रोल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.