नई दिल्ली.   इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को अमेरिकन कंपनी की मदद तो मिली है लेकिन मूल रूप से ये स्कूटी जयपुर में निर्मित हुई है.  जयपुर की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप BattRe जो इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच की है उसकी खासियत उसका महंगा न होना है. कम्पनी ने अपनी इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटी का नाम रखा है BattRe gps:ie.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


सस्ती इलेक्ट्रिक विहकल का विकल्प है ये स्कूटी


माना जाता है कि भारत के लोग मंहगी टू व्हीलर लेने में आमतौर पर दिलचस्पी नहीं रखते. ये बात बताते हु इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप BattRE Electric Mobility का कहना है कि महंगी होना ही लोगों को इन विहकल्स से दूर कर देता है. इसी तथ्य को ध्यान में रख कर कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत लगभग पैंसठ हजार रखी है जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है.


नेट कनेक्टेड स्कूटी है


ये स्कूटी देश की प्रथम इन्टरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटी है. सैन जोस कैलिफोर्निया स्थित अमेरिकन कंपनी एयरीस कम्यूनिकेशन्स ने भारतीय कंपनी BattRE की इस इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटी के निर्माण में मदद की है और दोनो कंपनियों ने पार्टनरशिप में इसे निर्मित किया है. 



 


सिंगल चार्जिंग पर चलेगी पैंसठ किलोमीटर


साठ किलोमीटर वजन वाली  BattRe gps:ie फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लेती है. ये स्कूटी एक बार चार्ज करने पर पैंसठ किलोमीटर चलने की कैपेसिटी रखती है. इसमें लगी BLDC हब मोटर एक 48V 24 Ah लीथियम फेर्रैट फॉस्फेट बैटरी के साथ आती है है. 


ट्यूबलेस टायर हैं कई फीचर्स के साथ


इस स्कूटी में ट्यूबलेस टायर के साथ  फ्रंट और रियर में हाइड्रॉलिक फॉर्क भी दिए गये हैं. इस स्कूटी में कई और भी उपयोगी फीचर्स हैं जैसे एलईडी हेडलैम्प, रिसर्व मोड, की-लेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट अलार्म. 


ये भी पढ़ें. देश के दो मुख्यमंत्री बने हैं प्रेरणा