सर्दियों में शिमला की वादियों में लें बर्फबारी का मजा, IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज
सर्दियों में जब पहाड़ों पर घूमने की बात आती है तो जो नाम सबसे पहले जहन में आता है वो है `पहाड़ों की रानी` के नाम से मशहूर शिमला का. अगर आप भी इन सर्दियों में शिमला की वादियों में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में अधिकतर लोग पहाड़ों की सैर के लिए जाते हैं. सर्दियों में जब पहाड़ों पर घूमने की बात आती है तो जो नाम सबसे पहले जहन में आता है वो है 'पहाड़ों की रानी' के नाम से मशहूर शिमला का. अगर आप भी इन सर्दियों में शिमला की वादियों में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आप कम खर्च में शिमला के साथ साथ मनाली का लुत्फ भी उठा पाएंगे.
क्या है टूर पैकेज का पूरा प्लान
IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज को ग्लोरी ऑफ हिमालया नाम दिया है. टूर की शुरुआत भोपाल से होगी. भोपाल से यात्री दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जहां से उनको शिमला ले जाया जाएगा. रास्ते में सैलानी पिंजौर गार्डन की सैर करेंगे. शिमला पहुंच कर यात्री होटल में डिनर और आराम करेंगे.
तीसरे दिन सैलानी कुफ्री की सैर पर निकल जाएंगे. वहां से लौट कर सैलानी माल रोड की सैर करेंगे. अगले दिन सैलानी मनाली के लिए निकल जाएंगे. रास्ते में वे पनडोह डैम और हंगोई माता मंदिर के दर्शन करेंगे.
मनाली का प्लान
रात में मनाली में आराम करने के बाद अगले दिन यात्री हिडिंबा माता मंदिर, मनु टेंपल, वशिष्ठ बाथ, वन विहार, तिब्बत मॉनेस्ट्री और क्लब हाउस की सैर करेंगे.
इसके अगले दिन सैलानी नाश्ता करके रोहतांग पास की सैर के लिए जाएंगे. इसके अगले दिन नाश्ता करके सैलानी चंडीगढ़ के लिए निकल जाएंगे. रास्ते में सैलानी कुल्लू के वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करेंगे. चंडीगढ़ में रात के आराम के बाद सैलानी अगले दिन दिल्ली के लिए निकल जाएंगे.
क्या है टूर का किराया
8 रात और 9 दिनों वाले शिमला, मनाली और चंडीगढ़ के IRCTC Glory Of Himalya टूर पैकेज के लिए आपको 28000 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपके लिए ट्रेन टिकट, होटल के कमरे, घूमने के लिए गाड़ी और डिनर की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: इस बीज के सेवन से बहुत तेजी से घटता है वजन, जानें कैसे करें इसका सेवन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.