EPFO Balance Check: आप बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस, जानिए पूरा प्रोसेस
PF Account Balance: अगर आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो अब आपको इसके लिए UAN नंबर की आवश्यकता नहीं होगी. आप इस तरीके से भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो अब इसके लिए UAN नंबर होना जरूरी नहीं है. कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग अपना UAN नंबर भूल जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. अब आप बिना UAN नंबर के भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
UAN नंबर के तहत आपके पीएफ खातों से जुड़ी सारी जानकारी होती है. कई कर्मचारी समय-समय पर नौकरी बदलते रहते हैं, ऐसे में उनके कई पीएफ खाते हो जाते हैं. इन सारे पीएफ खातों का बैलेंस आप UAN नंबर से चेक कर सकते हैं. किसी भी कर्मचारी का UAN नंबर लाइफटाइम वैलिड होता है.
अब आप UAN नंबर के बिना भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. UAN नंबर के बिना भी आप ऐसे चेक कर सकते हैं बैलेंस:
ऐसे चेक करें अपने पीएफ खाते का बैलेंस
Step 1: सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा.
Step 2: आपको यहां पर जाकर 'Click Here to Know your EPF Balance' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 3: इसके बाद आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट लिंक के द्वारा भेज दिया जाएगा. इसके बाद आपको 'Member Balance Information' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 4: इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और अपने राज्य की EPFO ऑफिस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 5: इसके बाद आपको अपना 'PF Account Number', नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
Step 6: इसके बाद आपको 'Submit' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 7: यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपके पीएफ खाते का बैलेंस आपकी वेबसाइट पर दिखने लगेगा.
मिस्ड कॉल से चेक करें पीएफ खाते का बैलेंस
अगर आपका UAN नंबर एक्टिवेटिड है, तो आप UAN नंबर से लॉग इन करके भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईपीएफओ की एसएमएस सर्विस के तहत अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर भेजकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-229014016 मिस्ड कॉल करके भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Samsung के इस फोन की सेल से पहले ही हुई बंपर बुकिंग, जानिए इसके शानदार फीचर्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.