नई दिल्ली: डाक विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली धनराशि को सुगमता से मुहैया कराने की पहल की है. किसान अब डाक विभाग की मदद से अपने घर पर 'पीएम किसान सम्मान निधि' के रुपये प्राप्त कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एटीएम या बैंक नहीं जाना पड़ेगा!


वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया, 'किसानों को किसान सम्मान निधि के रुपये निकालने के लिए बैंक शाखा या एटीएम में जाना पड़ता है और ग्रामीण इलाकों में यह दुरूह होता है. हम किसानों के लिए इसे सरल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'


केके यादव ने बताया कि डाक विभाग पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए 'आपका बैंक, आपके द्वार' अभियान शुरू कर रहा है.


ऐसे निकाल सकते हैं किसान सम्मान निधि के रुपये


उन्होंने बताया कि किसान अपने आधार से जुड़े बैंक खाते से आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के साथ किसान सम्मान निधि के रुपये घर बैठे निकाल सकते हैं. इसके लिए एक डाक प्रतिनिधि उनके घर आएगा.


अधिकारी ने बताया कि यह अभियान चार जून से शुरू होकर 13 जून तक चलेगा. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं जो प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं. वर्ष में तीन बार दो हजार रुपये किसानों के खाते में भेजी जाती है. 


इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आई 11वीं किस्त, जानिए कहां अटके हैं 2 हजार रुपये और कैसे मिलेंगे?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.